हाईवे की चुड़ैलसूरत के रहने वाले रमेश पिछले साल नवरात के दिनों में कार ले कर अपने दोस्त दीपक के साथ सूरत से आष्टा आ रहे थे। रात के दो बजे होने के कारण रास्ता काफी सुनसान था। अचानक गाड़ी से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक खूबसूरत औरत लिफ्ट मांगने का ईशारा करते नज़र आई। रमेश गाड़ी चला रहा था जबकि दीपक उसके बगल में बैठा था। औरत को देखते ...
September 03, 2020
बीरबल की ठंडी हवा
Posted by Aman khan | Hindi story, Story for kids,
बीरबल की ठंडी हवा गर्मी का समय थे राजा अकबर अपने दरबार में बैठे थे गर्मी से सबका बुरा हाल था। राजा ने अपने सभी वाजीरो ओर जानकारों से कहा कि जो कोई भी बगीचे की ठंडी हवा महल में लेकर आयेगा उसे एक हज़ार स्वर्ण मुद्रा इनाम में दी जाएंगी। इस बात की घोषणा पूरे राज्य में करवा दो हमे केवल दो दिन में जवाब चाहिए। मंत्री ने ढिंढोरा पिटवाकर पूरे ...
September 01, 2020
अच्छाइयां ओर बुराईयां
Posted by Aman khan | Hindi story,
अच्छाइयां ओर बुराईय एक चौराहे पर तीन यात्री मिले तीनों के कंधे पर दो झोले आगे ओर पीछे लटके हुए थे। पहले यात्री ने अपनी पीछे के झोले में कुटुंबियों ओर उपकारी मित्रो की भालाईया भर रखी थी ओर सामने के झोले के झोले में लोगो की बहुत सारी बुराइयां थी। पीछे के झोले पर उसकी नजर नहीं जाती थी ओर दूसरो कि बुराइयां उसके सामने थी वह सदा उन्हें देख ...