जंगल के दोस्त

जंगल के दोस्त
     एक जंगल  में चार दोस्त रहते थे। एक चूहा, एक खरगोश, एक हिरण ओर एक कोवा चारो बहुत अच्छे दोस्त थे। वह एक दूसरे का पूरा ख्याल रखते थे। 
     एक दिन कोवा ने कहा, बहुत हो गए हम लोग कही घूमने ही नहीं गए क्यों ना कल तालाब किनारे पिकनिक मनाए। इस बात पर सब राज़ी हो गए, हिरण ने अच्छा खाना बनाया ओर दूसरे दिन सब घूमने निकल गए सब बैठे हुए खाना का रहे थे। तभी हिरण बोला मैने बहुत खा लिया में थोड़ा टहल कर आता हूं। 
      हिरण टहलने चला गया जब बहुत देर हो गई ओर हिरण ने आया तो तीनों दोस्त उसे ढूंढने निकल गए। तभी उन्हें हिरण के चिल्लाने की आवाज़ आयी, सब वहा पहुंचे तो उन्होंने देखा के हिरण को शिकारी ने कैद कर लिया है ओर वह जाल में फांस गया है।


       यह देख तीनों उदास हो गए ओर हिरण को बचाने की तरकीब लगाने लगे तभी खरगोश बोला कि में ओर कोवा शिकारी का ध्यान बाटाएंगे जब तक चूहा जाल काट कर हिरण को बचा लेगा। कोवा ज़ोर ज़ोर चिल्ला कर शिकारी को परेशान करने लगा जिससे उनका ध्यान कोवा के इधर चला गया ओर खरगोश इधर उधर कूदने लगा तब तक चूहे ने जाल काट दिया ओर हिरण को बचा कर ले आया और सब जंगल कि तरफ भाग गए। अच्छे दोस्तों के साथ से  हिरण बच गया।

0 comments:

Post a Comment

ak8893931@gmail.com