हाईवे की चुड़ैलसूरत के रहने वाले रमेश पिछले साल नवरात के दिनों में कार ले कर अपने दोस्त दीपक के साथ सूरत से आष्टा आ रहे थे। रात के दो बजे होने के कारण रास्ता काफी सुनसान था। अचानक गाड़ी से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक खूबसूरत औरत लिफ्ट मांगने का ईशारा करते नज़र आई। रमेश गाड़ी चला रहा था जबकि दीपक उसके बगल में बैठा था। औरत को देखते ...
बीरबल की ठंडी हवा
बीरबल की ठंडी हवा गर्मी का समय थे राजा अकबर अपने दरबार में बैठे थे गर्मी से सबका बुरा हाल था। राजा ने अपने सभी वाजीरो ओर जानकारों से कहा कि जो कोई भी बगीचे की ठंडी हवा महल में लेकर आयेगा उसे एक हज़ार स्वर्ण मुद्रा इनाम में दी जाएंगी। इस बात की घोषणा पूरे राज्य में करवा दो हमे केवल दो दिन में जवाब चाहिए। मंत्री ने ढिंढोरा पिटवाकर पूरे ...
अच्छाइयां ओर बुराईयां
अच्छाइयां ओर बुराईय एक चौराहे पर तीन यात्री मिले तीनों के कंधे पर दो झोले आगे ओर पीछे लटके हुए थे। पहले यात्री ने अपनी पीछे के झोले में कुटुंबियों ओर उपकारी मित्रो की भालाईया भर रखी थी ओर सामने के झोले के झोले में लोगो की बहुत सारी बुराइयां थी। पीछे के झोले पर उसकी नजर नहीं जाती थी ओर दूसरो कि बुराइयां उसके सामने थी वह सदा उन्हें देख ...
लगन
लगन एक गांव में एक गरीब औरत अपने बेटे के साथ रहती थी उसके पति के गुजरने के बाद से वही उसकी देखभाल और लालन पालन करती थी। वह घर घर जाकर बर्तन झाड़ू का काम करती ओर उन पीसो से अपना ओर अपने बेटे का पर भर्ती उसके बेटे को पढ़ने का बहुत लगन थी इसलिए उसने उसे स्कूल में दाखला दिलवा दिया ओर दोनों रहते थे। एक दिन ...
वाणी से आदमी की पहचान
वाणी से आदमी की पहचानएक बार राजा शिकार पर निकले।साथ में मंत्री,हवलदार ओर सिपाही थे। जानवर का पीछा करते करते वह एक रास्ते से गुज़रे। रास्ते के किनारे एक नेत्रहीन साधु बैठा था। सिपाही आगे गया ओर पूछा अरे ओ साधु किसी जानवर के भागने की आवाज़ सुनी तुमने। साधु ने जवाब दिया - नहीं मैने नहीं सुनी सिपाही जी। सिपाही आगे निकल गया ...
खेलों ओर बेलो
खेलों ओर बेलोएक गांव में दो बहनें रहती थीं। एक का नाम खेलों ओर दूसरी का नाम बेलो था ओर उनके साथ उनके चाचा रहते थे जिन्हें वह चाचा मुराद कहती थीं। एक दिन उनके चाचा ने कहा खेलों बेलो देखो सब अपने घर को कितना साफ सुथरा रखते है तुम भी रखा करो। दूसरे दिन वह काम से खाना खाने आए तो देखा के पूरे घर में कीचड़ हो रहा है उन्होंने पूछा ये इतना कीचड़ ...
सिंड्रेला
सिंड्रेला एक राज्य में एक सिंड्रेला नाम की एक लड़की रहती उसकी सौतेली मां ओर एक सौतेली बहन थी वह उस पर बहुत अत्याचार करती थी। एक दिन सिंड्रेला अपने पापा की तस्वीर के सामने रो रही थी ...
डिब्बा वाला
डिब्बा वालाएक शहर में एक डिब्बा वाला रहता था वह बहुत गरीब था। वह लोगो के घर से नाश्ते के डिब्बे ओर खाने के डिब्बे लेकर उन्हें स्कूल, कारखानों ओर दुकानों पर पहुंचाने का काम करता था ओर एक डिब्बा पहुंचाने का दस रुपया लेता था ओर उससे अपने घर का खर्चा ओर अपने लड़के को अच्छे स्कूल ...
मालिनी
मालिनी एक गांव में एक लड़की अपनी मां के साथ रहती थीं जिसका नाम मालिनी था। एक दिन मालिनी को लड़के वाले देखने आए वह लोग शहर से आए थे ओर काफी पढ़े लिखे लग रहे थे उन्होंने मालिनी को पसंद कर लिया ओर कहा हमे दहेज में एक भी रुपया नहीं चाहिए आप बस जल्द से जल्द शादी करवा दे, कुछ दिन बाद मालिनी कि शादी हो गई ओर वह अपने ससुराल चली गई।Hindi story malini ...
बुद्धिमान बहू
बुद्धिमान बहूएक गांव में एक रमेश नाम का आदमी अपनी पत्नी और अपनी मां के साथ रहता था। रमेश की मां हमेशा से अपनी बहू को नापसंद करती थी। एक दिन रमेश की पत्नी बेसन के लड्डू बना रही थी। लड्डू देख रमेश की मां के मुंह में पानी आ गया। लेकिन वह नाटक ऐसा कर रही थी जैसे उसे लड्डू पसंद ही नहीं हो, रमेश काम से लौटा तो उसकी मां उसे देख कर झुटा नाटक करने लगी ओर रमेश से कहने ...
जंगल के दोस्त
जंगल के दोस्त एक जंगल में चार दोस्त रहते थे। एक चूहा, एक खरगोश, एक हिरण ओर एक कोवा चारो बहुत अच्छे दोस्त थे। वह एक दूसरे का पूरा ख्याल रखते थे। एक दिन कोवा ने कहा, बहुत हो गए हम लोग कही घूमने ही नहीं गए क्यों ना कल तालाब किनारे पिकनिक मनाए। इस बात पर सब राज़ी हो गए, हिरण ने अच्छा खाना बनाया ओर दूसरे दिन सब घूमने निकल गए सब ...
दहेज प्रथा
दहेज प्रथा एक गांव में एक गरीब किसान रहता था। किसान का एक बेटा ओर एक बेटी थी। वह दिन रात मेहनत करता था ओर अपने परिवार का लालन पालन करता था। धीरे धीरे दिन गुजरने लगे अब उसकी लड़की बड़ी हो गई थी। अब किसान को अपनी बेटी की शादी की समस्या सताने लगी दिन रात वह बस यही सोचता के बेटी के ब्याह के लिए में इतने रुपए कहा से ...
जादुई मूर्ति
जादुई मूर्ति एक गांव में मसाको नाम का एक लड़का रहता था। वह इतना गरीब था कि उसके पास चावल खरीदने तक के पैसे नहीं थे। वह अपनी बूढ़ी मां के साथ रहता था। एक दिन वह खाने कि तलाश में निकला था। पहाड़ पर उसे एक मूर्ति दिखाई थी तो उसने सोचा क्यों ...
माटी वाली की सफलता
माटी वाली की सफलता एक शहर में एक औरत रहती थी जिसका नाम सलजान था ओर उसका एक बेटा भी था जिसका नाम मुनीर था। वह मिट्टी के खिलौने, बर्तन, मटके आदि बनाकर बेचते थे और उससे जो मुनाफा होता था उससे वह अपना लालन पालन करते थे। शहर का सबसे गरीब घर सलजान का था। गांव के ...
टिहरी बांध कि माटीवाली
टिहरी बांध कि माटीवाली बहुत समय पहले एक बूढ़ी औरत घर घर मिट्टी पहुंचाने का काम करती थी टिहरी शहर में शायद कोई घर ऐसा नहीं होगा जिसे वह ना जानती हो या जहा उसे न जानते हो, घर के कुल निवासी बरसो से वहा रहते आ रहे है किरायेदार उनके बच्चे। घर घर में मिट्टी पहुंचाने ...
गीता का मर्म
गीता का मर्म बहुत पुरानी बात है आनंदपाल नाम के एक राजा थे। उनका राज्य बहुत बड़ा था वे विद्वानों का आदर भी बहुत करते थे उनके राज्य में बड़े बड़े विद्वान एवं शास्त्र जानने वाले थे दूर के देशों से भी विद्वान आते रहते थे। राजा भी उनका अथोचित स्वागत ...
किसान का जीवन।
किसान का जीवन किसान स्वभाव से ही साधु होते है। किसान अपने शरीर का हवन किया करते हैं। खेत उनकी हवन शाला है। उनके हवन कुंड की अग्नि चावल के लंबे और सफेद दानो के रूप में निकलती है। गेहूं के लाल दाने इस अग्नि की चिंगारियों की तरह हैं। में जब कभी अनार के फल और फूल को देखता तो मुझे बाग का माली याद आ जाता ...
अंधेर नगरी 2
अंधेर नगरी 2 एक समय कि बात है। एक गुरु अपने दो शिष्यों के साथ यात्रा पर निकले थे एक का नाम मदन और दूसरे का नाम मोहन था। Andher nagri 2 Kahani in hindi चलते हुए तीनों ने कई गाव की यात्रा की थी। चलते चलते शाम हो गई और वह एक गांव की सीमा पर पहुंच गए गुरु जी ने गांव ...
Witch House
Witch House once upon a time. Some people were going to Gwalior to roam. He was going through a forest path which was very scary. The black dense forest was silent all around. After crossing a little forest, his car suddenly broke down. Horror story ...
चुड़ैल का घर
चुड़ैल का घर एक बार की बात है। कुछ लोग घूमने के लिए ग्वालियर जा रहे थे। वह एक जंगल के रास्ते से जा रहे थे जो बहुत डरावना था। काला घना जंगल चारो तरफ सन्नाटा था। थोड़ी जंगल पार करने के बाद अचानक उनकी गाड़ी खराब हो गई। Horror story in hindi जंगल से अजीब सी आवाज़ आ रही थी दूर तक कोई साधन ...
Win courage
Win courage Soma and Sheela were good friends since childhood. As neighbors, the two spend most of their time together. If it is not found on the day, then it seems like a big work is left. English story One day Soma came to her aunt and her girl Madhu. Soma ...
जीत- साहस की
जीत- साहस की सोमा और शीला बचपन से अच्छी मित्र थी। पड़ोसी होने के नाते दोनों ज़्यादातर समय साथ ही बिताती। जिस दिन नहीं मिलती तो ऐसा लगता कोई बड़ा काम रह गया। Story in hindi एक दिन सोमा के घर उसकी मौसी और उनकी लड़की मधु आई थी। सोमा उन्हें देख बहुत खुश हुई। सोमा ने मधु का सामान अपने कमरे में रख लिया। उसने सोचा मधु के साथ दशहरे की छुट्टियां अच्छी बितेंगी। ...
The gift
The Gift A king was very just. Discussions of his justice and kindness were spread far and wide. He tried his best that no one was grieving in my state, so from time to time, the state would send workers to take stock of their state and if anyone was in trouble, people ...